मशरक में ग्रामीण बैंक से हुई दो लाख की फर्जी निकासी

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 09:21 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 09:21 PM (IST)
मशरक में ग्रामीण बैंक से हुई दो लाख की फर्जी निकासी

संसू, मशरक (सारण) : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक राजापट्टी शाखा से फर्जी हस्ताक्षर कर दो खाताधारियों के खाते से करीब 2.85 हजार रुपये का निकासी कर लिया गया है। मशरक थाना क्षेत्र के अरना गांव के मनबोध सिंह के बैंक खाता नं.-1005681010003105 से एक लाख 45 हजार रुपये तथा कर्णकुदरिया गांव के कन्हैया तिवारी के बैंक खाता न.-1005681030015197 से एक लाख 40 हजार रुपये फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का उठाव बैंक मैनेजर की मिलीभगत से कर लिया गया है। अरना के मनबोध सिंह एवं कर्णकुदरिया के कन्हैया तिवारी ने छपरा न्यायालय में अलग-अलग मुकदमा दायर कर शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र पासवान को अभियुक्त बनाया है। दायर मुकदमें में मनबोध सिंह ने कहा कि उनके बैंक खाते में एक लाख 45 हजार पांच सौ रुपये जमा था। जबकि 9 मई 14 को राशि निकालने हेतु बैंक में फार्म भर जमा किये तो पता चला कि उनके खाता में राशि नहीं है।

chat bot
आपका साथी