मकेर में एसटीएफ जवानों ने किया फ्लैगमार्च

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 09:51 PM (IST)
मकेर में एसटीएफ जवानों ने किया फ्लैगमार्च

संसू, मकेर (सारण) : लोकसभा चुनाव में शांति- व्यवस्था बनाये रखने एवं मतदाताओं को भयमुक्त करने के उद्देश्य से मढ़ौरा एसडीपीओ के निर्देश पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में एसटीएफ के जवानों ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया। एसटीएफ के जवानों ने मकेर थाना क्षेत्र के पीर मकेर, दादनपुर, डीही, बाढ़ीचक, हैजलपुर, लगुनिया, बाघाकोल, सर्वोदय बाजार सहित दर्जनों गांवों में फ्लैग मार्च किया। बताया जाता है कि मतदाताओं को भयभीत करने के लिए मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव सहित कई जगहों पर पोस्टर चिपकाकर माओवादियों ने वोट का बहिष्कार करने की बात कही है। साथ ही बहिष्कार नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की धमकी भी दी गयी है। इन्हीं सभी बातों को लेकर मकेर पुलिस ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता दिखाने के लिए एसटीएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि पुलिस हर वक्त मतदाताओं के साथ है। यह अभियान चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है। मतदाता निर्भिक होकर मतदान केंद्रों तक जाएं और वोट डालें। पुलिस किसी से भी निपटने में सक्षम हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी