लोस चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तिथि

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST)
लोस चुनाव के लिए नामांकन की आज अंतिम तिथि

जासं, छपरा : महाराजगंज व सारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित है। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। नामांकन के अंतिम दिन आठ प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की संभावना है। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित है। नामांकन दाखिल करने के लिए समाहरणालय स्थित नजारत शाखा से 28 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था। जिसमें सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए 17 तथा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है। बताया जाता है कि नामांकन के अंतिम दिन सारण लोकसभा क्षेत्र से छह प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशी अंतिम दिन नामांकन दाखिल करेंगे। सारण लोकसभा क्षेत्र से तारकेश्वर राय, ललन प्रसाद, रंजन कुमार, मोहन प्रसाद, नीरज राम तथा राजेश कुमार के नामांकन दाखिल करने की संभावना है। वहीं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से व्यास मांझी तथा उमाशंकर तिवारी के नामांकन की संभावना है। लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया था। चार दिनों में सारण व महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों ने अभी तक नामांकन दाखिल किया है। सारण लोकसभा व महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सात मई को मतदान होगा। इसके लिए 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गयी थी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल निर्धारित है। अधिसूचना जारी होने के बाद चार दिनों में अब तक 20 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें सारण लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा से राजीव प्रताप रूडी, राजद से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू से विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज सहित 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राजद के निवर्तमान सांसद प्रभुनाथ सिंह, भाजपा से पूर्व मंत्री व छपरा विधायक जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जदयू से एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह सहित नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। महाराजगंज व सारण लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक निर्दल प्रत्याशियों की संख्या है।

chat bot
आपका साथी