सात साल की बच्ची भी रख रही रोजा, कोरोना से निजात की कर रही दुआ

रमजान महीने में नन्हे बच्चे-बच्चियां भी रोजा रख रही हैं। इस वैश्विक कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआ मांग रही है। हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के दाथ ग्राम निवासी मो.शकील की 7 वर्षीया पुत्री रौशन परवीन कहती है कि वह पिछले 2 वर्ष से लगातार माह-ए-रमजान में रोजा रखते आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 01:02 AM (IST)
सात साल की बच्ची भी रख रही रोजा, कोरोना से निजात की कर रही दुआ
सात साल की बच्ची भी रख रही रोजा, कोरोना से निजात की कर रही दुआ

समस्तीपुर । रमजान महीने में नन्हे बच्चे-बच्चियां भी रोजा रख रही हैं। इस वैश्विक कोरोना महामारी से निजात के लिए दुआ मांग रही है। हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के दाथ ग्राम निवासी मो.शकील की 7 वर्षीया पुत्री रौशन परवीन कहती है कि वह पिछले 2 वर्ष से लगातार माह-ए-रमजान में रोजा रखते आ रही है। जिस तरह इस साल के रमजान में उसे महसूस हुआ, ऐसा पिछले साल नहीं हुआ था। क्योंकि जहां एक तरफ माह-ए-रमजान का रहमत है वहीं दूसरी तरफ कोरोना का जहमत है। मैं अल्लाह से यही दुआ कर रही हूं कि अल्लाह देशवासियों को इस महामारी से निजात दे। उसने अहद किया है कि जब तक इस महामारी से हमें निजात न मिल जाए। ईद की खुशी का हम इजहार नहीं करेंगे। क्योंकि एक तरफ खुशी है तो दूसरी तरफ कोरोना जैसी महामारी। इस महामारी से निजात पाने का एक ही तरीका है, हम सब मिलकर इस माह-ए-रमजान का रोजा रखें और ज्यादा से ज्यादा अल्लाह के सामने दुआ करें की इस महामारी से आजाद करे।

chat bot
आपका साथी