जर्जर सड़क से राहगीरों को हो रही परेशानी

प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के धमुआ चौक से लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के बाबूलाल चौक के बीच सड़क की जर्जरता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 06:00 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 06:00 PM (IST)
जर्जर सड़क से राहगीरों को हो रही  परेशानी
जर्जर सड़क से राहगीरों को हो रही परेशानी

समस्तीपुर। प्रखंड के पतैली पूर्वी पंचायत के धमुआ चौक से लखनीपुर महेशपट्टी पंचायत के बाबूलाल चौक के बीच सड़क की जर्जरता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। इससे राहगीरों को चलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। करीब 5 किलोमीटर दूरी तय करने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मेंटेनेंस के अभाव में सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गडढे हो चुके हैं। बता दें कि इस सड़क मार्ग से होकर लोहागीर, महिसारी, अंधैल, रेवाड़ी, दल¨सहसराय, विभूतिपुर आदि स्थानों से लोग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मोहनपुर समेत जिला मुख्यालय जाने के लिए इस्तेमाल करेत हैं। वहीं दूसरी ओर यह सड़क प्रखंड के बेलारी, सूरजपुर, कोरबद्धा, लखनीपुर महेशपट्टी समेत विभिन्न पंचायतों से अनुमंडल कार्यालय को जोड़ने का काम करती है। इसके बावजूद सड़क निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ठ नहीं हो रहा है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है। युवा कांग्रेस के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी, राजद दलित प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष अर¨वद कुमार रजक ने जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री को आवेदन देकर यथाशीघ्र सड़क का जीर्णोद्धार करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी