दामाद पर पुत्री व नाती की हत्या का आरोप

वारिसनगर प्रखंड के लभट्टा गांव में पत्नी व पुत्र की हत्या कर टूकड़े में शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाते हुए ससुर ने थानाध्यक्ष से शिकायत की है। रविवार को एक बोरे मे टुकड़े-टुकड़े में सड़ा-गला शव मिला था ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 06:13 AM (IST)
दामाद पर पुत्री व नाती की हत्या का आरोप
दामाद पर पुत्री व नाती की हत्या का आरोप

समस्तीपुर । वारिसनगर प्रखंड के लभट्टा गांव में पत्नी व पुत्र की हत्या कर टूकड़े में शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाते हुए ससुर ने थानाध्यक्ष से शिकायत की है। रविवार को एक बोरे मे टुकड़े-टुकड़े में सड़ा-गला शव मिला था । इसकी जानकारी थाना को देने के बाद पुलिस की मौजूदगी मे जानवर का शव समझकर उसे वहीं पर दफना दिया गया था। सोमवार की दोपहर बसंतपुर रमणी गांव के प्रगाश पासवान ने थाना को आकर सूचना दिया कि पुत्री ममता देवी ने लभट्टा गांव निवासी रामनारायण महतो के पुत्र संजय कुमार महतो के साथ प्रेम विवाह किया था। जिससे उसका एक दो वर्षीय पुत्र भी था। एक हफ्ता पूर्व पुत्री की तबीयत खराब होने पर उसे लेकर वारिसनगर आया था। जहां से उसका दामाद इलाज करवाने के लिए लेकर गया था। रविवार को लभट्टा नहर में शव बरामदगी की सूचना पर वह दामाद के नंबर पर लगातार फोन किया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बताता रहा । वहीं पुत्री व नाती की काफी खोज-खबर लेने के बावजूद कहीं से सूचना नही मिलने पर उन्होंने उक्त बरामद शव को पुत्री व नाती का शव बताते हुए दामाद पर हत्या कर पहचान छुपाने की नियत से ऐसा कृत्य करने का आरोप लगाया है । बताते चलें कि इससे पूर्व भी संजय ने अपनी पहली पत्नी की हत्या कर चुका है। इसमें फिलवक्त वह जमानत पर बाहर है। थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि उक्त टुकड़ों मे मिले शव की फॉरेंसिक जांच के बाद हीं कुछ कहा जा सकता है । वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।

chat bot
आपका साथी