सांसद ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन

हसनपुर, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने रविवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सड़क और मिनी आरओ प्लांट का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 12:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 12:02 AM (IST)
सांसद ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन
सांसद ने किया कई योजनाओं का उद्घाटन

समस्तीपुर। हसनपुर, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने रविवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सड़क और मिनी आरओ प्लांट का शिलान्यास और उद्घाटन किया। बताया गया है कि 9 लाख 95 हजार रुपये की लागत से बने दुधपुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम खरहैया में आरईओ सड़क से मध्य विद्यालय तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया। वहीं 9 लाख 25 हजार की लागत से देवधा पंचायत के दहघाट से झरही तक पीसीसी सड़क का उद्घाटन उनके द्वारा किया गया। इसी तरह 6 लाख 40 हजार की लागत से बनने वाली हसनपुर बाजार के अग्रसेन भवन में मिनी आरओ प्लांट का शिलान्यास और 14 लाख 19 हजार 8 सौ की लागत से बनने वाली हसनपुर गांव में कन्या मध्य विद्यालय से सुनीता ¨सह के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर सांसद श्री कैसर को पाग और चादर भेंट कर सम्मानित किया। वही मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष रामनारायण अग्रवाल ने सांसद से हसनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव, बाजार में हाइमास्क लाइट लगाने, बैंकों की समस्या का निदान करने की मांग की। मौके पर पूर्व मुखिया जवाहर ¨सह, सुजीत ¨सह, अशोक निषाद, सांसद प्रतिनिधि कफील अहमद कै़फी, आ•ाद इदरीसी, जिला लोजपा आईटी सेल प्रवक्ता मो.गुलफराज, मो.दाऊद, गौरीशंकर यादव, हरेकृष्ण पासवान, मुखिया सीता देवी, मो.नईम, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोरंजन राय, आशुतोष ¨सह, पंसस देवंत पासवान, मुखिया अमित ठाकुर, अर¨वद पोद्दार, मो.सदरुल, मो.अ़फरो•ा आदि मौजूद मौजूद रहे।

संपादन : विनोद कुमार गिरि

chat bot
आपका साथी