Samastipur Crime: मामा ने भांजी को तलवार से काटा, मोबाइल चोरी के शक में बना हैवान; भाई की जान बचाने आई थी बहन

समस्तीपुर के हसनपुर में मोबाइल चोरी के शक में एक मामा हैवान बन गया। घर में रखे तलवार से उसने भांजे पर प्रहार कर दिया। बहन अपने भाई को बचाने आई तो आरोपित ने खेत में ले जाकर तलवार से भांजी का गर्दन काट दिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sun, 28 May 2023 02:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 May 2023 02:52 PM (IST)
Samastipur Crime: मामा ने भांजी को तलवार से काटा, मोबाइल चोरी के शक में बना हैवान; भाई की जान बचाने आई थी बहन
महिला की हत्या के बाद शव के पास रोते-विलखते स्वजन। जागरण

हसनपुर (समस्तीपुर),संवाद सूत्र। समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में एक मामा ने अपनी 26 साल की सगी भांजी की तलवार से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतका मनीषा कुमारी कई वर्षों से अपने ननिहाल में घर बनाकर पति और बच्चों के साथ रह रही थी। करीब छह दिन पूर्व मनीषा और उसका भाई सानू कुमार का मोबाइल चोरी हो गया। काफी खोजबीन के बाद मोबाइल का कुछ पता नहीं चल सका।

मामा के घर में मिला दोनों मोबाइल

शुक्रवार की रात सानू ने अपने मामा मिथुन साह को एक मोबाइल से बातचीत करते देख लिया। शनिवार की अगली सुबह जब मिथुन शौच के लिए घर से निकला तो सानू ने अपने मामा के बक्से की तलाशी ली। बक्से से दोनों भाई-बहन का मोबाइल मिल गया।

पंडित से पूछने गए चोर का नाम 

सानू अपना मोबाइल बक्से से निकालकर घर आ गया। शौच के बाद जब मिथुन घर आया तो बक्से से एक मोबाइल फोन गायब देख सानू के छोटे भाई गोलू कुमार (18 वर्ष) पर आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने लगा। बाद में दोनों पक्ष चोर का नाम पता लगाने के लिए गांव के ही एक पंडित के पास गए। पंडित ने रविवार की सुबह चोर का नाम बताने की बात बताकर सभी को वापस भेज दिया।

भांजा-भांजी पर तलवार से कर दिया हमला

हालांकि, इसी बीच मामा मिथुन ने आवेश में आकर घर में रखे तलवार से अपने छोटे भांजा गोलू कुमार पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया। इसी बीच मनीषा अपने भाई को बचाने आई तो मिथुन उसे बाल पकड़कर घसीसटे हुए बगल के एक खेत में ले गया और गर्दन पर तलवार से प्रहार कर दिया।

आनन-फानन में मनीषा के पति पंकज कुमार समेत अन्य लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निशा भारती दल-बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची।

आरोपित की तलाश में छापामारी जारी

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मनीषा के शव को स्वजन के हवाले कर दिया गया है। वहीं, आरोपित मिथुन की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी