मानव तस्करी समाज के लिए चुनौती

रेलवे सुरक्षा बल उन्नयन दिवस समारोह के मौके पर गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट पर आरपीएफ-एनजीओ की समन्वित बैठक हुई।

By Edited By: Publish:Fri, 23 Sep 2016 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 23 Sep 2016 03:03 AM (IST)
मानव तस्करी समाज के लिए चुनौती

समस्तीपुर। रेलवे सुरक्षा बल उन्नयन दिवस समारोह के मौके पर गुरुवार को आरपीएफ पोस्ट पर आरपीएफ-एनजीओ की समन्वित बैठक हुई। मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार ने की। बैठक में मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए बल दिया गया। इसमें मानव तस्करी के प्रकार और इसे रोकने के उपाय पर विस्तार से चर्चा हुई। मानव तस्करी रोकने के लिए मौजूद कानूनों पर भी चर्चा हुई। सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि मानव तस्करी घृणित अपराध है। उन्होंने कहा कि एनजीओ के आपसी सहयोग के बिना इस पर अंकुश लगाना संभव नहीं है। मानव तस्करी पर रोक लगाने के लिए आपसी सहयोग की जरूरत है। आरपीएफ व एनजीओ एक साथ रेलवे स्टेशन से बाहर कमाने जा रहे बाल मजदूरों को मुक्त कराते हैं। मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर नाथून मांझी, सब इंस्पेक्टर बीके मिश्रा, पीके झा, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, अली हसन, एनजीओ के तेजपाल ¨सह, रवि कुमार, मनोज कुमार, राज कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी