हाउ¨सग बोर्ड मैदान में मेडिकल कॉलेज खोले प्रशासन

समस्तीपुर। जितवारपुर स्थित श्री कृष्ण उ'च विद्यालय के प्रांगण में शैक्षणिक विकास मोर्चा के बैनर तले रविवार को प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व सरपंच सहित दर्जनों लोगों की बैठक हुई।

By Edited By: Publish:Mon, 28 Nov 2016 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 28 Nov 2016 03:00 AM (IST)
हाउ¨सग बोर्ड मैदान में मेडिकल कॉलेज खोले प्रशासन

समस्तीपुर। जितवारपुर स्थित श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के प्रांगण में शैक्षणिक विकास मोर्चा के बैनर तले रविवार को प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया व सरपंच सहित दर्जनों लोगों की बैठक हुई। बैठक में मेडिकल कॉलेज हाउ¨सग बोर्ड कैम्पस में खोलने की मांग की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय कमेटी बनाई गयी। संयोजक भरत राय तथा सहसंयोजक उपेन्द्र राय बनाये गए। नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी के दिए गए प्रस्ताव का लोगों ने सर्वसम्मति से समर्थन करते हुए कहा कि नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा कु़छ वर्ष पूर्व जितवारपुर मंच से ही जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर हाउ¨सग बोर्ड कैम्पस को आवंटित करने की घोषणा की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री से भी बात की गई है। सिर्फ कैॅबिनेट से पास होना बाकी है। अध्यक्षता भरत राय ने की। संचालन उपेन्द्र राय ने किया। मौके पर फैजुर रहमान फैज, रामनरायण राय, दिनेश कुमार, राजू कुमार, लाल बहादुर पंडित, नौशाद आलम, संगीता राय, पूनम देवी, मेरूणा देवी, अनामिका शर्मा, प्रेम कुमार, प्रो. पृथ्वीराज भगत, रामाश्रय राय, राज कुमार राय, नागेश्वर राय, डा. शंकर यादव, मुखिया चन्दन कुमार के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी