सड़क बनाने के आश्वासन पर मतदान को राजी हुए ग्रामीण

रोसड़ा में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ सहियार पहुंचे सड़क निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा दिए गए आश्वासन के पश्चात ग्रामीणों ने एक स्वर से अधिक से अधिक मतदान करने की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:41 PM (IST)
सड़क बनाने के आश्वासन पर मतदान को राजी हुए ग्रामीण
सड़क बनाने के आश्वासन पर मतदान को राजी हुए ग्रामीण

समस्तीपुर । रोसड़ा में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी के साथ सहियार पहुंचे सड़क निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा दिए गए आश्वासन के पश्चात ग्रामीणों ने एक स्वर से अधिक से अधिक मतदान करने की घोषणा की। बताते चलें कि कई वर्षों से जर्जर सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होने से आक्रोशित सहियार गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया था। इस आशय का मांग पत्र गांव के लोगों ने विभागीय और प्रशासनिक पदाधिकारी को भी सौंपा था। और तो और सड़क निर्माण को ले गांव के एक युवक ने तो आत्मदाह तक की धमकी दे डाली थी। सूचना पर सक्रिय हुआ प्रशासनिक महकमा दल बल के साथ सहियार गांव पहुंचा। बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ अम्बपाली यादव एवं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद के साथ सड़क निर्माण विभाग के दो अभियंता ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे। सड़क की दुर्दशा के कारण हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए पहले तो गांव के लोगों ने काफी आक्रोश जताया। तत्पश्चात पदाधिकारी द्वारा छह माह के अंदर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन देने के बाद एक स्वर से ग्रामीणों ने आगामी 03 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने की घोषणा की। मौके पर गांव के देवानंद सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह,अनिल कुमार सिंह, तापेश्वर सिंह, हेमंत कुमार सिंह, मनोज कुमार, रमन कुमार सिंह समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी