शिक्षक पर हमले के विरोध में सड़क जाम

समस्तीपुर। समस्तीपुर कॉलेज के शिक्षक पर हुए हमले के खिलाफ अभविप तथा एसएफआई के छात्रों ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय परिसर में कुछ असमाजिक तत्व आकर हंगामा करने लगे।

By Edited By: Publish:Thu, 27 Oct 2016 03:02 AM (IST) Updated:Thu, 27 Oct 2016 03:02 AM (IST)
शिक्षक पर हमले के विरोध में सड़क जाम

समस्तीपुर। समस्तीपुर कॉलेज के शिक्षक पर हुए हमले के खिलाफ अभविप तथा एसएफआई के छात्रों ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि महाविद्यालय परिसर में कुछ असमाजिक तत्व आकर हंगामा करने लगे। इस दौरान वहां उपस्थित समाजशास्त्र के प्रध्यापक प्रो. सत्यन कुमार के साथ भी उनलागों ने मारपीट की। जिसका विरोध करते हुए अभाविप महाविद्यालय इकाई के छात्रों ने आज समस्तीपुर से रोसड़ा जाने वाला मुख्य पथ को घंटों जाम कर दिया। इससे सड़क पर आवाजाही ठप रही। मौके पर अभाविप महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रभाकर, हिमांशु कुमार, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, निधि कुमारी, कुमारी श्वेता भारती, गुंजन, स्वाति, आदित्य कुमार, अजय कुमार ¨सह आदि लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ एसएफआई के जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में छात्रों ने घटना के विरोध में एसएफआई कार्यालय से शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए स्टेशन चौक पहुंचा। प्रदर्शन कर रहे छात्र अविलंब घटना के दोषी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। इस दौरान एक सभा भी हुई। जिसमें एसएफआई महासचिव विजय भारती, जिलामंत्री संजय कुमार, विपिन कुमार, प्रेम सागर, गुंजन कुमार, संजय कुमार, अरविन्द कुमार, अवनिश कुमार, लालु कुमार, रविन्द्र कुमार आदि ने सम्बोधित किया।

chat bot
आपका साथी