एसबीआइ के सीएसपी कर्मी से पिस्टल के बल पर 3.5 लाख की लूट

शाहपुर पटोरी में चकसाहो स्थित एसबीआइ के सीएसपी कर्मी से पांच सशस्त्र अपराधियों ने 3.5 लाख रुपए पिस्तौल के बल पर लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Nov 2020 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2020 11:40 PM (IST)
एसबीआइ के सीएसपी कर्मी से पिस्टल के बल पर 3.5 लाख की लूट
एसबीआइ के सीएसपी कर्मी से पिस्टल के बल पर 3.5 लाख की लूट

समस्तीपुर । शाहपुर पटोरी में चकसाहो स्थित एसबीआइ के सीएसपी कर्मी से पांच सशस्त्र अपराधियों ने 3.5 लाख रुपए पिस्तौल के बल पर लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच शुरू कर चुकी है। पटोरी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय संग्रामपुर हथरुआ के समीप दो बाइक पर सवार पांच सशस्त्र अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। चकसाहो स्थित एसबीआई के सीएसपी कर्मी नवीन कुमार शुक्रवार की दोपहर तीन लाख 53 हजार रुपए पटोरी एसबीआई से निकालकर सीएसपी चकसाहो जा रहे थे। इसी क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय संग्रामपुर-हथरुआ के समीप एक बाइक के साथ पूर्व से खड़े तीन सशस्त्र अपराधियों ने नवीन को रोका और उस पर पिस्टल तान दी। उसी वक्त पीछे से एक बाइक पर सवार दो अन्य अपराधी वहां पहुंचे। इनमें एक अपराधी ने नवीन के बाइक की चाभी छीन ली और दूसरे ने बाइक की डिक्की में रखी गई 3.53 लाख रुपए की राशि लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार होकर पांचों सशस्त्र अपराधी वहां से भाग निकले। घटना के बाद वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अलावा सीएसपी कर्मी नवीन कुमार से पूछताछ के बाद शहर में कई स्थानों पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसबीआइ की पटोरी शाखा से राशि की निकासी की जानकारी ली जा रही है। पटोरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी