सेविका चयन की जांच करेंगे एसडीओ

समस्तीपुर। दल¨सहसराय के चकवहाउद्दीन पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-212 के सेविका चयन में सीडीपीओ

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 11:43 PM (IST)
सेविका चयन की जांच करेंगे एसडीओ

समस्तीपुर। दल¨सहसराय के चकवहाउद्दीन पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-212 के सेविका चयन में सीडीपीओ द्वारा बरती गई अनिमयमितता की शिकायत को गभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीओ को जांच की कार्रवाई का आदेश दिया है। बताया जाता है कि सेविका चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र से 130 लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त शिकायती आवेदन जिलाधिकारी को सौंपा था। जिसमें सीडीपीओ पर बगैर आम सभा कराए व नियमो को ताक पर रखते हुए मोटी रकम लेकर सेविका चयन करने का आरोप लगाया है। साथ हीं बताया है कि मामले में पूछने पर सीडीपीओ ने ग्रामीणों को उल्टे धमकी दे डाली। इस संबंध में एसडीओ वरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम का आदेश पत्र नही प्राप्त हुआ है। आदेश मिलते हीं मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी