ईसीआरकेयू ने मनाया काला दिवस

समस्तीपुर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मंगलवार को एआईआरएफ स्टै¨डग कमिटी के निर्देशानुसार क

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 12:34 AM (IST)
ईसीआरकेयू ने मनाया काला दिवस

समस्तीपुर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने मंगलवार को एआईआरएफ स्टै¨डग कमिटी के निर्देशानुसार काला दिवस मनाया। इस दौरान यूनियन ने डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसमें विवेकदेव राय कमेटी की सिफारिशों को रदद करने के लिए नारेबाजी कर रहे थे। साथ ही प्रमुख मांगों का ज्ञापन को रद करने के लिए मंडल रेल प्रबंधक को सौंपा गया। इसमें ट्रेन सेवाओं, मालभाड़ा और टिकट दरों की आउटसोर्सिंग तय करने के लिए रेलवे रेगुलेटरी का गठन करने, निजी कंपनियों को ट्रेन चलाने और अपनी इच्छानुसार माल भाड़ा और टिकट दरें वसूलने की अनुमति, छात्रों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, कैंसर पीड़ित एवं अन्य बीमार व्यक्तियों, खिलाड़ियों, विकलांग, पत्रकारों तथा अन्य 48 तरीको की टिकटों को रियायत देना बंद करने की अनुशंसा देने, इंडियन रेलवे मैनुफकच¨रग कंपनी के नाम पर रेलवे के सभी उत्पादन इकाईयों, कारखानों को एक निजी कंपनी में बदलने की सिफारिश, ठेकेदारों को रेलवे का सभी निर्माण एवं रख-रखाव का काम सौपने की सिफारिश की मांग की गई है। मौके पर मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार झा, सहायक महामंत्री सह मंडल मंत्री विश्वमोहन ¨सह, केन्द्रीय पदाधिकारी केके मिश्रा, मनोज कुमार, रमेश कुमार झा, देवाशीष प्रसाद, बीसी पाठक, शाखा मंत्री आनंद कुमार ¨सह, विमल कुमार ¨सह, लोको शाखा के सुभाष राय, राम दयाल महतो, अजीत कुमार ¨सह, एमपी ¨सह, दिलीप कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, राज कुमार, सतीश कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी