रसोइयों ने प्रखंड कार्यालय को घेरा

विद्यापतिनगर, संस : बिहार राज्य रसोइया कामगार संघ की प्रखंड इकाई के तत्वाधान में प्रखंड के सभी मध्य

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 01:15 AM (IST)
रसोइयों ने प्रखंड कार्यालय को घेरा

विद्यापतिनगर, संस : बिहार राज्य रसोइया कामगार संघ की प्रखंड इकाई के तत्वाधान में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों व प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने शुक्रवार को काम ठप रखा तथा बीईओ-प्रखंड कार्यालय का घेराव कर धरना- प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेन्द्र रजक ने की। धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सभी रसोइयों को 15 हजार रुपये मासिक मानदेय देने, सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, पहचान पत्र व वर्दी निर्गत करने, मातृत्व-विशेष अवकाश देने, बकाया भुगतान, साल में दो माह की कटौती बंद करने आदि कई मांगें शामिल थी। धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए भाकपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद रामविलास राय विमल ने कहा कि रसोईया का मासिक भत्ता कम मिलने की वजह से उन्हें अपने परिवार को चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। राज्य सरकार इन्हें चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देकर सम्मानजनक रूप से स्थायी करण करें। इससे पूर्व रसोईयों ने बीआरसी कार्यालय का घेराव कर विरोध मार्च निकाला। मौके पर शीला देवी, जूली देवी, गायत्री देवी, इंदु देवी, रंजू देवी, भाकपा नेता रामविलास राय विमल, चन्द्रमौलेश्वर प्रसाद ¨सह, पूर्व उप प्रमुख देवेन्द्र मल्लिक, कैलाश राय, पूर्व पंसस उपेन्द्र कुमार राय आदि मौजूद रहे। अंत में प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौंपा।

chat bot
आपका साथी