इनौस के प्रथम सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी गठित

उजियारपुर प्रखंड की चांदचौर मध्य पंचायत में इंकलाबी नौजवान सभा का प्रथम सम्मेलन आयोजित कर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 06:15 AM (IST)
इनौस के प्रथम सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी गठित
इनौस के प्रथम सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी गठित

समस्तीपुर । उजियारपुर प्रखंड की चांदचौर मध्य पंचायत में इंकलाबी नौजवान सभा का प्रथम सम्मेलन आयोजित कर 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि समाज और राष्ट्र का सबसे ऊर्जावान युवा शक्ति नीतीश-मोदी की सरकार की कारपोरेट परस्त नीतियों के कारण भयंकर बेरोजगारी और अशिक्षा की जाल में फंस चुका है। जिस युवा समुदाय को शिक्षा और रोजगार देकर समाज और राष्ट्र निर्माण में लगाने की जरूरत थी। उसे जिल्लत की जिदगी जीने को विवश कर दिया गया है। देश के 33 प्रतिशत युवा पीढ़ी बेरोजगारी और गरीबी की मार झेल रही है। बढती बेतहाशा बेरोजगारी अपराध को पैदा करता है। उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि भगत सिंह, लेनिन और महात्मा गांधी के रास्ते पर चलकर ही हमलोग न सिर्फ नए समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। सम्मेलन का समापन इन्कलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष राम कुमार ने करते हुए कहा कि देश में पूँजीवादी व्यवस्था को उखाड़ फेंकना जरुरी हो गया है। सम्मेलन में 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया जिसके संयोजक राजु कुमार एवं सह संयोजक राजा कुमार चुने गए। मौके पर कमालूद्दीन, कुंदन कुमार, गुड्डू कुमार, राहुल कुमार, प्रद्युम्न कुमार, राकेश कुमार, रामबाबू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, विकास कुमार, गोलू कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी