सहरसा स्टेशन पर लगेगा एस्केलेटर

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सहरसा स्ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:46 PM (IST)
सहरसा स्टेशन पर लगेगा एस्केलेटर
सहरसा स्टेशन पर लगेगा एस्केलेटर

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सहरसा स्टेशन निकट भविष्य में इस क्षेत्र का सबसे बड़ा जंक्शन बनेगा। सहरसा से तीन रेलखंडों में ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। प्रतिदिन करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों की आवाजाही सहरसा से हो रही है। सहरसा स्टेशन पर एक नया फुट ओवर ब्रिज बन रहा है। वहीं प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर लिफ्ट भी लगा दिया गया है। लेकिन इसे अब तक चालू नहीं किया गया है। नवंबर माह तक चालू होने की उम्मीद है। यात्री सुविधाओं के विस्तार की कड़ी में ही सहरसा स्टेशन पर एस्केलेटर लगाने का कार्य प्रस्तावित है। इस संबंध में समस्तीपुर मंडल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। जिसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। लेकिन निधि के अभाव में कार्यारम्भ नहीं हो पाया है। रेल अधिकारियों की मानें तो लिफ्ट सेवा एवं फुट ओवर ब्रिज बनने के बाद सहरसा रेल के लिए एस्केलेटर लगाने का कार्य प्राथमिकता में शामिल हो जाएगी। एस्केलेटर लगाने से सहरसा स्टेशन पर आने जानेवाले वृद्धा, महिला, बच्चे एवं शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को आने-जाने में सहुलियत होगी। अभी एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए बुजुर्ग यात्रियों को पैदल फुट ओवर ब्रिज पार करना पड़ता है। सहरसा में लिफ्ट एवं एस्केलेटर का प्रस्ताव एक साथ ही पारित किया गया था। लेकिन निधि के अभाव में एस्केलेटर का काम शुरू नहीं हो पाया है। रेल सूत्रों की माने तो एस्केलेटर बनाने के लिए रेलवे से निधि आवंटित होते ही सबसे पहले इसका टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद एस्केलेटर का निर्माण होगा। बिजली से स्वचालित होकर चलनेवाली एस्केलेटर लगने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

-------------------

एस्केलेटर का भेजा गया प्रस्ताव

सहरसा स्टेशन पर एस्केलेटर लगेगा। जिसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। आवंटन आने के बाद एस्केलेटर का काम शुरू होगा। सहरसा स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाया गया है। लिफ्ट नवंबर माह तक चालू हो जाएगा।

अशोक माहेश्वरी, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व मध्य रेल

chat bot
आपका साथी