आसनपुर कुपहा-निर्मली-झंझारपुर रेलखंड पर स्पीड ट्रायल कल से

संवाद सूत्र सहरसा पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत आसनपुर कुपहा- निर्मली-झंझारपुर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Mar 2021 07:09 PM (IST) Updated:Thu, 11 Mar 2021 07:09 PM (IST)
आसनपुर कुपहा-निर्मली-झंझारपुर 
रेलखंड पर स्पीड ट्रायल कल से
आसनपुर कुपहा-निर्मली-झंझारपुर रेलखंड पर स्पीड ट्रायल कल से

संवाद सूत्र, सहरसा : पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत आसनपुर कुपहा- निर्मली-झंझारपुर रेलखंड के बीच स्पीड ट्रायल 12 एवं 13 मार्च को किया जाएगा।

पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने बताया कि आसनपुर कुपहा-निर्मली- झंझारपुर के बीच आमान परिवर्तन कार्य पूरा हो चुका है। कार्य पूर्ण होने पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा, ताकि इस रेलखंड पर परिचालन शुरू हो सके। स्पीड ट्रायल को लेकर रेल प्रशासन इस रेलखंड के बीच सुरक्षा की द्वष्टिकोण से इन तिथि में ट्रैक से उचित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

मालूम हो कि सहरसा- सरायगढ़- आसनपुर कुपहा के बीच रेल परिचालन शुरू है। आसनपुर कुपहा - निर्मली - झंझारपुर के बीच बड़ी रेल लाइन की पटरी बिछा दी गई है। स्पीड ट्रायल के बाद 13 मार्च को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी सहरसा आएंगे और सहरसा निरीक्षण के बाद सरायगढ़- निर्मली- झंझारपुर- दरभंगा तक रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे। महाप्रबंधक के आगमन से पूर्व रेलवे स्पीड ट्रायल कर लिया जाएगा। झंझारपुर के बाद दरभंगा तक भी रेल परिचालन शुरू किया जाएगा। महाप्रबंधक आगमन के बाद सीआरएस निरीक्षण होना तय है। इसके बाद ही रेल परिचालन शुरू हो पाएगी।

chat bot
आपका साथी