उर्दू है तहजीब की भाषा इसे सब मिलकर बढ़ाएं

सहरसा। शनिवार को उर्दू निदेशालय व जिला उर्दू भाषा कोषांग के सौजन्य से कला भवन में फरोग-ए-उ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 12:18 AM (IST)
उर्दू है तहजीब की भाषा इसे सब मिलकर बढ़ाएं
उर्दू है तहजीब की भाषा इसे सब मिलकर बढ़ाएं

सहरसा। शनिवार को उर्दू निदेशालय व जिला उर्दू भाषा कोषांग के सौजन्य से कला भवन में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला एवं मुशायरा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. सोहेल अहमद, रेड क्रास के अध्यक्ष डा. अबुल कलाम, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी एनएन मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. तकीउद्दीन अहमद समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अबुल परह साजली के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उर्दू तहजीब की भाषा है। यह हमारी गंगा-यमुनी संस्कृति का प्रतीक है। स्वाधीनता आंदोलन इस भाषा का सबसे अधिक योगदान रहा। इसी भाषा के विद्वानों ने सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजुए कातिल में है, जय हिन्द, इंकलाब जिन्दाबाद, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा जैसे देशप्रेम से भरे नारों को हमारे बीच लाया। कहा कि दुर्भाग्य है कि आज इस भाषा को एक जाति वर्ग से जोड़ा जा रहा है। इसके लिखने और पढ़नेवाले की तादाद में कमी आ रही है। जबतक लोग उर्दू पढ़ेंगे नहीं, इसका विकास नहीं होगा। सभा को जिला शिक्षा पदाधिकारी डा. तकीउद्दीन अहमद, रेडक्रास के डा. अबुल कलाम, इग्नू के निदेशक डा. मिर्जा नेहाल बेग, सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण, राजद नेता मो. ताहीर, डा. कौकब सुल्ताना, मुक्तेश्वर प्रसाद ¨सह, डीपीएस के निदेशक डा. जफर पयामी, रमेश झा महिला कॉलेज के प्रो. मो. फसीहउद्दीन, मंसूर आलम आदि ने संबोधित किया।

----------------

मुशायरा, आलेख व वाद- विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

---------

सेमिनार के बाद आलेख (मकाला) का पाठ किया गया। जिसमें कई प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिसमें क्रमश: जिल्लुर रहमान कासमी, मो. शाकिर हुसैन व मो. फुरकान को सर्वश्रेष्ठ आलेख के लिए चयन किया गया। वाद- विवाद प्रतियोगिता में मो. नोमान, मो. फारूक, आफरीन परवीन, बीबी साइमा, नुजहत बानो हाशमी को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी बने। शायर कवि के रूप में मुर्तुजा नरियारवी, एम जेड खान झंझट, डा. मो. रफत परवेज, मो. अबू जफर उर्फ पप्पू वैरागी, इसराइल हामी, मो. मोख्तार आलम, मुक्तेश्वर प्रसाद ¨सह, फाखिर इमाम, मो. जाबिर ने कलाम पेश किया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी पदाधिकारी सोहेल अहमद में आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी