निर्धारित समय पर नहीं चल रही वैशाली एक्सप्रेस

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से नई दिल्ली के बीच चल रही सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस निर्धारित स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 12:23 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:27 AM (IST)
निर्धारित समय पर नहीं चल रही वैशाली एक्सप्रेस
निर्धारित समय पर नहीं चल रही वैशाली एक्सप्रेस

सहरसा। पूर्व मध्य रेल सहरसा से नई दिल्ली के बीच चल रही सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस निर्धारित समय पर नहीं चल रही है। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं विलंब से चल रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन को लेकर रेल अधिकारी चितित है। हालांकि रेल प्रशासन बड़ी मुश्किल से वैशाली एक्सप्रेस के निर्धारित समय पर रेल परिचालन को लेकर एक अतिरिक्त रैक सहरसा का उपलब्ध कई दिनों पूर्व कराया है। इधर सहरसा रेल प्रशासन ने रैक को दुरूस्त कर इसे तैयार भी कर लिया है। लेकिन इस अतिरिक्त रैक में पावर ब्रेक वान नहीं है। पावर ब्रेक वान के लिए रेल प्रशासन उसके जुगत में लगी है। लेकिन रविवार की शाम तक पावर ब्रेक उपलब्ध नहीं हो पाया था। अगर वैशाली एक्सप्रेस सहरसा समय पर नहीं पहुंची तो पूर्व से तैयार अतिरिक्त रैक को वैशाली बनाकर चलायी जा सकती है। लेकिन उसमें फिर पावर कोच लगाना पड़ेगा। पावर कोच लगाने में स्थानीय रेलकर्मियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

-------------------------

विलंब से ट्रेन आने के कारण ही ट्रेन रोज हो रही लेट

नई दिल्ली से सहरसा आनेवाली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा पहुंचने का निर्धारित समय रात के 08.30 बजे है। लेकिन यह ट्रेन शनिवार की रात करीब एक बजे सहरसा पहुंची। जिस कारण उसका वाशिग विलंब से हुआ। सहरसा से वैशाली एक्सप्रेस वाशिग के बाद रविवार को सुबह 06.15 के बजाय 09.30 बजे सहरसा से खुली। इससे पहले भी शनिवार को वैशाली एक्सप्रेस सुबह 08.15 बजे खुली। अगर सहरसा ट्रेन सही समय पर पहुंचे तो वैशाली सही समय पर चलेगी। अन्यथा एक अतिरिक्त रैक को हर दिन तैयार रखना होगा। जिससे वैशाली का परिचालन सही समय पर हो सके। सहरसा में वैशाली एक्सप्रेस को सही समय पर परिचालन को लेकर स्टेशन अधीक्षक नीरज चन्द्र सहित कैरेज एवं वैगन सीनियर सेक्शन इंजीनियर शंभू कुमार सहित संबंधित अन्य रेलकर्मी परेशान रहते हैं। खुद ही वाशिग पिट में वैशाली की सफाई की मॉनिटरिग करते हैं कि वैशाली का परिचालन निर्धारित समय पर हो सके। हालांकि इस संबंध में स्थानीय रेल अधिकारी कहते हैं कि एक अतिरिक्त रैक वैशाली का तैयार कर लिया गया है। अगर रेल अधिकारी का निर्देश प्राप्त हो गया तो इस रैक को वैशाली बनाकर चलायी जाएगी। अतिरिक्त रैक के परिचालन शुरू होने पर वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन सही समय पर होगी। एक दो दिन में इसका निर्णय ले लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी