देवताओं के सेनापति थे भगवान कार्तिक: डॉ. आलोक

सहरसा। शहर से सटे कहरा गांव में तीन दिवसीय कार्तिक मेला का शुभारंभ गुरूवार की रात कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Nov 2018 02:43 AM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 02:43 AM (IST)
देवताओं के सेनापति थे भगवान कार्तिक: डॉ. आलोक
देवताओं के सेनापति थे भगवान कार्तिक: डॉ. आलोक

सहरसा। शहर से सटे कहरा गांव में तीन दिवसीय कार्तिक मेला का शुभारंभ गुरूवार की रात किया गया। मेला में भगवान कार्तिक समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है।

मेला का उद्घाटन पूर्व विधायक डा. आलोक रंजन, डीएसपी मुख्यालय गणपति ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि अमरेन्द्र झा, आरएसएस के विभाग प्रचारक संतोष कुमार, मेला समिति के परमेश्वर झा व कमेटी के अन्य सदस्यों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि कहरा गांव के इस मेला की ख्याति दूर-दूर तक है। यहां वर्षों से देवताओं के सेनापति भगवान कार्तिक की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि मेला हमें भाईचारा का संदेश देता है। डीएसपी मुख्यालय ने कहा कि भगवान कार्तिक ने असुरों का वध किया था। हमें बुराईयों के खिलाफ आगे आना होगा तभी अच्छे समाज का निर्माण होगा। उन्होंने लोगों से अहंकार को त्याग कर अच्छाई की राह पर चलने का आग्रह करते हुए कहा कि एक बार भगवान कार्तिक को भी अहंकार हुआ था। जिस कारण वो अपने पिता भगवान शंकर से भी अपने को बड़े समझने लगे थे। जिसके बाद भगवान शंकर ने अपने एक गण को भेजा था जिसकी भुजा तक को भगवान कार्तिक नहीं हिला सके थे। इसलिए किसी को अपने पर अहंकार नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर मेला कमेटी के सदस्यों द्वारा अतिथियों को पाग व चादर प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेला में कई कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

chat bot
आपका साथी