Holi Special Train: होली पर घर जाना हुआ आसान! अंबाला कैंट से बिहार के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; जानें टाइमिंग

Bihar Holi Special Train होली पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी जिसकी अधिसूचना रेलवे ने जारी कर दी है। सहरसा के अलावा राजगीर पटना दानापुर आरा गया एवं रक्सौल से आनंद विहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

By Rajan Kumar Edited By: Shashank Shekhar Publish:Sat, 09 Mar 2024 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2024 05:49 PM (IST)
Holi Special Train: होली पर घर जाना हुआ आसान! अंबाला कैंट से बिहार के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; जानें टाइमिंग
Holi Special Train: होली पर घर जाना हुआ आसान! अंबाला कैंट से बिहार के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन; जानें टाइमिंग

HighLights

  • रेलवे सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी
  • स्पेशल ट्रेन 21 मार्च एवं 28 मार्च को सहरसा से खुलेगी

संवाद सूत्र, सहरसा। Bihar Holi Special Train होली पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे सहरसा से अंबाला के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जिसकी अधिसूचना रेलवे ने जारी कर दी है।

सहरसा के अलावा राजगीर, पटना, दानापुर, आरा, गया एवं रक्सौल से आनंद विहार के लिए होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। होली पर्व को लेकर गाड़ी सं. 05565/ 05566 सहरसा-अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन खगड़िया- समस्तीपुर- दरभंगा- सीतामढ़ी- रक्सौल- गोरखपुर के रास्ते अंबाला कैंट पहुंचेगी।

यहां जानें ट्रेन की टाइमिंग

गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल 21 मार्च एवं 28 मार्च 2024 को सहरसा से रात 07.30 बजे खुलकर अगले दिन रात के 23.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 05566 अम्बाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 23 मार्च एवं 30 मार्च 24 को अम्बाला कैंट से अहले सुबह दिन के 03.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 09.45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेल ने स्पेशल ट्रेन विभिन्न रेल खंडों में चलायी है।

ये भी पढें-

Holi Special Train: इन तारीखों पर छपरा से चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनस होली स्‍पेशल ट्रेन, इन स्‍टेशनों पर होगा ठहराव

Bihar Holi Special Trains: होली पर जाना है घर... तो जानें किन ट्रेनों में खाली हैं सीटें, तेजी से हो रही है बुकिंग

chat bot
आपका साथी