किसानों को दी जाएगी मौसम आधारित फसलों का परामर्श

सहरसा। प्रखंड स्तरीय ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विषय को लेकर मंडन भारती कृषि महाविद्यालय सह क्षे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 12:26 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:26 AM (IST)
किसानों को दी जाएगी मौसम आधारित फसलों का परामर्श
किसानों को दी जाएगी मौसम आधारित फसलों का परामर्श

सहरसा। प्रखंड स्तरीय ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विषय को लेकर मंडन भारती कृषि महाविद्यालय सह क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान अगवानपुर परिसर में वैज्ञानिकों का तीन दिवसीय कार्यशाला सोमवार से शुरू हुई। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के तत्वावधान में कृषि महाविद्यालय सह क्षेत्रीय अनुसंधान संस्थान अगवानपुर में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में बिहार एवं झारखंड के मौसम वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना के तहत किसानों को सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को मौसम आधारित संबंधित फसल परामर्श देने के तौर तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। मौसम के आधार पर किसान पोर्टल एसएमएस, व्हाट्सएप के माध्यम से किसानों को भेजे जाने आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यशाला की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार के संचालन में जारी कार्यशाला में बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के निदेशक डॉ. आरके सोहाने, डॉ. आईएस सोलंकी, डॉ. अंजनी कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. उमेश सिंह, आसुतोश सिंह, पंकज कुमार राय, आनंद चौधरी, डॉ. अमित पांडे, डॉ. परमानंद कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी