निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक को बंद मिला कई विद्यालय

सहरसा। गुरूवार को 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अजय कांत सैनी द्वारा विधानसभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक को बंद मिला कई विद्यालय
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक को बंद मिला कई विद्यालय

सहरसा। गुरूवार को 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक अजय कांत सैनी द्वारा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत के महिषी प्रखंड के अन्तर्गत पंचायतों में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक ने मतदान केंद्र संख्या 36 मध्य विद्यालय महपुरा (उत्तरी भाग), मतदान केंद्र संख्या-37 मध्य विद्यालय महपुरा (दक्षिणी भाग) मतदान केंद्र संख्या-50 उच्च विद्यालय मैना (पश्चिमी भाग), 50 (क) उच्च विद्यालय मैना (पूर्वी भाग), मतदान केंद्र संख्या 59 (क) मध्य विद्यालय राजनपुर (उत्तरी) मतदान केंद्र संख्या 53 (क) प्रा0वि0 बघौड़ पुनर्वास (पश्चिमी मध्य भाग) राजनपुर घाट एवं विशनपुर घाट का निरीक्षण किया गया। इसमें सभी बनाए गए मतदान के लिए मतदान केंद्र को संतोषप्रद करार देते हुए साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था को सात दिनों के अंदर ठीक करने का सिमरी बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर विरेन्द्र कुमार को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में मतदान केन्द्र संख्या 53 (क) प्रा0विद्यालय बघौड़ पुनर्वास (पश्चिमी मध्य भाग) के परिसर एवं भवन में मवेशी रहने के कारण प्रेक्षक द्वारा प्रा0विद्यालय बघौड़ के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह को फटकार लगायी गई । निर्वाची पदाधिकारी -सह- अनुमंडल पदाधिकारी, सिमरी बख्तियारपुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। मतदान के लिए मतदान केंद्र संख्या 48 एवं 49 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नहरवार बंद पाया गया। जिसके कारण नाराजगी व्यक्त किया गया। बंद रहने के कारण मतदान केंद्र संख्या 48 एवं 49 का निरीक्षण नहीं हो पाया। इस संबंध में भी निर्वाची पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी