कोरोना की जांच और इलाज में नहीं करें विलंब : डॉ. जितेंद्र

सहरसा। शहर के गंगजला प्रताप नगर निवासी और हड्डी हॉस्पीटल के निदेशक प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 07:25 PM (IST)
कोरोना की जांच और इलाज में  नहीं करें विलंब : डॉ. जितेंद्र
कोरोना की जांच और इलाज में नहीं करें विलंब : डॉ. जितेंद्र

सहरसा। शहर के गंगजला प्रताप नगर निवासी और हड्डी हॉस्पीटल के निदेशक प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है और यह वैक्सीन मनुष्य के प्रतिरोघक क्षमता को बढ़ाती है। अगर कोई कोरोना पॉजिटिव है तो उन्हें अपनों से 14 दिनों के लिए दूर हो जाना चाहिए। सबसे पहले अपने घर के एक कमरे को खुद को आइसोलेट होकर अपना इलाज शुरू कर देना चाहिए। अगर आपको बुखार या खांसी या किसी प्रकार कोरोना का लक्षण दिखे और खुद ही क्वारंटीन में रहें और अगर नजदीक में अस्पताल नहीं है तो खुद सावधानी बरतते हुए परिवार के अन्य लोगों से दूरी बनाकर रहें और मास्क का नियमित उपयोग करें। सांस लेने में परेशानी या बोल न पाना या हिल डुल न पाना , सीने में दर्द हो तो तुरंत चिकित्सक से मिलें या फिर अस्पताल में भर्ती हो जाएं। कोविड एक बड़ी चुनौती हम सबों के समक्ष है। चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी इस कोरोना की जंग में अग्रणी भूमिका निभा रहे है और आगे भी निभाएंगे। मैं लोगों का इलाज करते करते खुद भी इससे प्रभावित होकर 14 दिन का होम आइसोलेट रहे और इसके बाद लगातार अस्पताल में अपनी सेवा दे रहे हैं।मेरे पुत्र, पुत्री व दामाद भी चिकित्सक होने के नाते पीड़ित मानवता की सेवा करने में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है इसकी सही समय पर जांच व संक्रमित होने पर तुरंत इलाज शुरू करना। लेकिन अधिकांश मामले में लोग बुखार-सर्दी आने पर तीन- चार दिन अपने उपचार से ही इसे ठीक करने में लग जाते हैं और जब ठीक नहीं होता है तो तब चिकित्सक की सलाह लेते हैं इतने में तो संक्रमण फेफड़े तक पहुंच जाता है और यही स्थिति को गंभीर बना देता है। इसीलिए समय पर जांच कराएं और इलाज शुरू करें।

chat bot
आपका साथी