बस सेवा शुरू होने से गुलजार हुआ सरकारी बस डिपो

सहरसा। जिले में पिछले दो दशक से बंद सरकारी बस डिपो फिर से गुलजार होने लगा है। यहां से पटना जाने के लिए लोगों को बसों की सेवा मिलने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 06:51 PM (IST)
बस सेवा शुरू होने से गुलजार
हुआ सरकारी बस डिपो
बस सेवा शुरू होने से गुलजार हुआ सरकारी बस डिपो

सहरसा। जिले में पिछले दो दशक से बंद सरकारी बस डिपो फिर से गुलजार होने लगा है। यहां से पटना जाने के लिए लोगों को बसों की सेवा मिलने लगी है। वर्तमान में सरकारी बस डिपो से दस बस खुल रही है जिसमें भागलपुर, दरभंगा, वीरपुर, कुशेश्वर स्थान, पटना के लिए सीधी बस की सुविधा मिल रही है। सालाना आमदनी भी बढ़कर डेढ़ करोड़ पर पहुंच गई है।

----

सुविधाओं का है अभाव

----

पूर्णिया बस डिपो के अंतर्गत आने वाली सहरसा बस डिपो में सुविधाओं का घोर अभाव है। सुपर बाजार के उत्तर साइड में वर्षों पूर्व से बने सरकारी बस डिपो को ही जिला प्रशासन ने जीर्णाेद्धार किया था। यही नहीं गंगजला चौक के पास बस स्टैंड को भी यहीं शिफ्ट करने की थी, लेकिन अबतक यह नहीं हो पाया है। बस डिपो में बुकिग काउंटर, कार्यालय एवं आवासीय क्वाटर का भी निर्माण नहीं किया जा सका है।

------------------------

रोज की होती है 40 से 50 हजार की आमदनी

-----

सरकारी बस डिपो से दस बसों का परिचालन होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बस डिपो से हर दिन विभाग को करीब 40 से 50 हजार रुपये की आमदनी हो रही है। सालाना आय करीब डेढ़ करोड़ रुपये पहुंच गया है।

------------------

पिछले दो दशकों से इसकी आमदनी पूरी तरह से बंद थी लेकिन अब सहरसा से 10 बसों का परिचालन विभिन्न जगहों के लिए शुरू हो रहा है। प्रतिदिन 40 हजार रुपये से अधिक की आमदनी हो रही है।

बैद्यनाथ, बस डिपो अधीक्षक

chat bot
आपका साथी