वंचित लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर दिया जोर

सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 08:08 PM (IST)
वंचित लोगों के नाम मतदाता 
सूची में जोड़ने पर दिया जोर
वंचित लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर दिया जोर

सहरसा। सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस रथ के साथ हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया।

बीडीओ ने अधिक से अधिक मतदाताओं से हस्ताक्षर कराने का अनुरोध किया। वहीं आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के युवा जो 18 वर्ष उम्र पूरा कर चुके हैं, उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आग्रह किया। बताया कि रथ के माध्यम से सभी लोगों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रति जागरूक करने व मतदान प्रक्रिया से वंचित लोगों को मतदाता सूची में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोसी दियारा क्षेत्र में कम मतदान वाले केंद्रों को चिह्नित कर संबंधित मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान सरडीहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार सिंह, संजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी