स्वच्छ व पारदर्शी चुनाव के लिए सजग है प्रशासन: डीएम

सहरसा। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने डीडीसी शाहिला व सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा के साथ कई स्थलों का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:59 PM (IST)
स्वच्छ व पारदर्शी चुनाव के लिए  सजग है प्रशासन: डीएम
स्वच्छ व पारदर्शी चुनाव के लिए सजग है प्रशासन: डीएम

सहरसा। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने डीडीसी शाहिला व सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा के साथ कई स्थलों का निरीक्षण किया। डीएम ने, ईवीएम कमिशनिग, अद्धसैनिक बलों के ठहराव, वज्रगृह सह मतगणना के लिए राजकीय कन्या उच्च विद्यालय व जिला स्कूल के परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव काफी संवेदनशील होता है। इस लिहाज से सभी कार्यों को पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाए। स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव करना प्रशासन की जिम्मेवारी है। उन्होंने सुरक्षा व्यववस्था को ले भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया।

-------

चुनाव के लिए 19 बोर्डर को किया जाएगा सील

----

जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार व एसपी लिपि सिंह ने जिले में दस चरणों में होनेवाले चुनाव के दौरान जिले में असमाजिक तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए 19 सीमावर्ती स्थल को सील करने का निर्देश दिया है। दोनो अधिकारी के संयुक्तादेश के अनुसार संबंधित अधिकारी को चुनाव के तीन दिन पूर्व अपने क्षेत्र के बोर्डर को सील करने का निर्देश दिया है। संयुक्तादेश के अनुसार बिहरा थाना के पुरीख, नवहट्टा थानाक्षेत्र के बराही बांध व शाहीडीह, बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के मुसहरनियां पुलिस शिविर, सोनवर्षा राज थानाक्षेत्र के माली चौक, सौरबाजार थानाक्षेत्र के सिनुआरा, पतरघट ओपी के कहरा प पहाड़पुर- भजनपट्टी नहर, पस्तपार पुलिस शिविर के जिरवा नहर व सबैला को सील करने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार जलई थानाक्षेत्र के जमालपुर चौक, जलई पुनर्वास बांध पर, सोनवर्षा कचहरी थानाक्षेत्र के सोनवर्षा कचहरी, कनरिया ओपी के मोहरा घाट, इजहारा आगर घाट, बलवा हाट ओपी के बलुआ हाट, सिमरीबख्तियारपुर के भटौनी, सलखुआ थानाक्षेत्र के कचौत फनगो हाल्ट तथा चिड़ैया ओपी के सर्वजीता सोमनलखी चिरैया जानेवाली रोड में गहन जांच का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी