हत्या मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज

सहरसा। शनिवार को इटहरा गांव के नवटोलिया मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य रोकने को लेकर हुई हत्या के माम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 05:47 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 05:47 PM (IST)
हत्या मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज
हत्या मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज

सहरसा। शनिवार को इटहरा गांव के नवटोलिया मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य रोकने को लेकर हुई हत्या के मामले में रविवार को दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक विकास के भाई आशीष कुमार के फर्द बयान पर पंचायत की मुखिया सुनीता देवी सहित बारह लोगों को प्राथमिक अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी में आशीष कुमार ने कहा है कि मेरे भाई की साजिश के तहत हत्या की गयी है। वह सड़क निर्माण कार्य में हो रहे गड़बड़ी का विरोध किया था। घटना के दिन उसे कार्य स्थल पर पंचायत के लिए बुलाया था। लेकिन कार्य रोकने के बजाय ईंट सो¨लग कार्य जारी था। इसका विरोध जब मेरा भाई किया तो उसे धोखे से घेर कर पहले भाला से तथा बाद में धारदार हथियार एवं ईंट पत्थर से बेरहमी से मारपीट किया। जिससे बाद में उसकी मौत हो गयी। आशीष ने सुबोध यादव, भवेश सादा, मु. इस्लाम, सुभान मियां, जब्बार ¨मया पिता फहिम मियां, जब्बार मियां, नाथे मियां, मदीना खातुन , सुनीता देवी, प्रमोद यादव, जितेन्द्र यादव तथा बिन्देश्वरी यादव को हत्या का अभियुक्त बनाया है। वहीं मो. कारी की हत्या के मामले में मो. इस्लाम के फर्द बयान पर तीन लोगों मृतक विकास तथा गम्हरिया के सौरभ कुमार, अर्जुन कुमार को अभियुक्त बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी