किसान सलाहकारों ने निकाला कैंडिल मार्च

सहरसा : जनसेवक के पद पर बहाल कर सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हड़ताल पर गये किसान स

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 07:23 PM (IST)
किसान सलाहकारों ने निकाला कैंडिल मार्च

सहरसा : जनसेवक के पद पर बहाल कर सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हड़ताल पर गये किसान सलाहकारों ने शुक्रवार को शहर में मोमबत्ती जुलूस निकाला। उन्होंने मांगों की पूर्ति तक हड़ताल जारी रखने की घोषणा की।

कृषि कार्यालय से प्रारंभ जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए शंकर चौक मंदिर प्रांगण में आकर सभा में तब्दील हो गया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के वक्ताओं ने कहा कि जिन सलाहकारों के बदौलत तक बिहार सरकार को कृषि क्षेत्र की बेहतरी के नाम पर राष्ट्रपति पुरस्कार तक मिला। लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। किसान सलाहकारों को बंधुआ मजदूरों से भी कम मानेदय मिलता है, जिससे परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो रहा है।

संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में सभा को जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जबतक हमारी मांगें मानी नहीं जाएगी आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर आदित्य कुमार, कुमार गणेश, सुधीर कुमार, अर्जुन कुमार, संजीव कुमार सिंह, चंदन कुमार, परवेज आलम, विनोद कुमार विवेक, ललन कुमार, गौरव कुमार, चन्द्रकिशोर, बबलू दास, फुलेन्द्र पंडित, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी