'निर्भय होकर मतदान करेंगे, देश का सम्मान करेंगे'

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 07:34 PM (IST)
'निर्भय होकर मतदान करेंगे, देश का सम्मान करेंगे'

कहरा(सहरसा), संसू: लोकशिक्षा केन्द्र के प्रेरकों द्वारा शुक्रवार को नरियार एवं मुरली बसंतपुर गांव में लोकगीत एवं नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

टीम में शामिल लोक गायिका रंजीता कुमारी, जयमाला, सोनम सोनाली, गायक कृष्ण कुमार यादव सहित अन्य कलाकारों ने घर-घर जाकर गीत के माध्यम से लोगों को मतदान के अधिकार से अवगत कराया। कलाकारों ने 30 अप्रैल को सबसे पहले मतदान करने फिर कोई काम करने का संदेश दिया। वहीं मतदाताओं को जात-पात व लोभ लालच से हटकर इमानदारी पूर्वक मतदान करने की अपील की गयी। कलाकारों ने कहा कि लोकतंत्र में सबकी भागीदारी सब का विकास, देश का भाग्य विधाता होता। टीम में शामिल कलाकार इन्द्रभूषण कुमार ने नाटक के माध्यम से बताया कि जागो प्यारे मतदाता निर्भय हो मतदान करेंगे, देश का सम्मान करेंगे, छोड़ो अपने सारे काम, पहले करेंगे मतदान का संकल्प दिलाया। जागरूकता टीम में हारमोनियम पर ललन मुखिया, तबला वादक कामेश्वर रजक थे।

chat bot
आपका साथी