आज से बंद रहेगा तीन दर्जन गाड़ियों का परिचालन

रोहतास । पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल के सोननगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉ¨कग कार्य के कारण आज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:34 PM (IST)
आज से बंद रहेगा तीन दर्जन गाड़ियों का परिचालन
आज से बंद रहेगा तीन दर्जन गाड़ियों का परिचालन

रोहतास । पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय रेल मंडल के सोननगर रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉ¨कग कार्य के कारण आज मंगलवार से 27 जनवरी तक 3 दर्जन से अधिक मेल एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों का परिचालन रद कर दिया गया है। वहीं इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है ।प्रयाग के महाकुंभ में जाने वाले लोगों व अन्य नियमित यात्रियों को लगभग दो सप्ताह तक गाड़ियों के परिचालन रद् होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

स्टेशन प्रबंधक असीम कुमार के अनुसार सोननगर में नन इंटरलॉ¨कग कार्य के कारण 37 मेल एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों का परिचालन रद कर दिया गया है । वहीं 31 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सोन नगर में नन इंटरलॉ¨कग कार्य 24 घंटे चलेगा और इस कार्य को निर्धारित समय तक पूर्ण करने का संकल्प विभाग ने लिया है । रद ट्रेनों की सूची

ट्रेन का विवरण तिथि

13347/ 13348 पटना बरवाडी ¨सगरौली ¨लक एक्सप्रेस 27जनवरी तक

18103 टाटानगर अमृतसर 16 जनवरी से 23 जनवरी

18104 अमृतसर टाटानगर 18 से 25 जनवरी

18612 /18613 रांची वाराणसी 14 से 26 जनवरी

18311 /18312 संबलपुर वाराणसी साप्ताहिक 14 से 24 जनवरी

11045 / 11046 कोल्हापुर धनबाद एक्सप्रेस 14 से 24 जनवरी

13151/ 13152 कोल्हापुर जम्मू तवी 17 से 27

15021 / 15022 शालीमार गोरखपुर 21 व 22 जनवरी

13244 /13245 भभुआ पटना इंटरसिटी 16 से 26 27 जनवरी तक रद सवारी गाड़ी

53611 /53612 डेहरी बरवाडीह 27जनवरी

53363 /53364 डेहरी -बरवाडीह सवारी गाड़ी

63291 /63292 डेहरी गया सवारी गाड़ी

53293/53294 डेहरी बरवाडीह सवारी गाड़ी

63553 /63554 डेहरी बरवाडीह सवारी गाड़ी

62289 /62290 गया डेहरी सवारी गाड़ी मार्ग परिवर्तित

आसनसोल -पटना - पंडित डीडीयू के रास्ते तिथि

14223 /14224 राजगीर वाराणसी 26 जनवरी तक

12311 /12312 सियालदह अजमेर

12307 /12308 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस

12381 /12382 पूर्वा एक्सप्रेस

12353/12354 हावड़ा लालकुआं एक्सप्रेस

13009 /13010 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस

12801 /12802 पूरी नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस

18631 /18632 रांची अजमेर एक्सप्रेस

chat bot
आपका साथी