डीबीजीबी चेयरमैन ने क्षेत्रीय कार्यालय का किया निरीक्षण

रोहतास। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन प्रणय कुमार मोहित ने गुरुवार को स्थानीय क्षे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 04:43 PM (IST)
डीबीजीबी चेयरमैन ने क्षेत्रीय कार्यालय का किया निरीक्षण
डीबीजीबी चेयरमैन ने क्षेत्रीय कार्यालय का किया निरीक्षण

रोहतास। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन प्रणय कुमार मोहित ने गुरुवार को स्थानीय क्षेत्रीय कार्यालय समेत चार शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अधिकारी रवींद्र ¨सह जैन, रिकवरी कोऑर्डिनेटर बीएन तिवारी, मुख्य प्रबंधक उदय कुमार पांडेय समेत अन्य कर्मचारियों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। बैठक कर बैंक अधिकारियों को चेयरमैन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लक्ष्य को शत फीसद पूरा करने का निर्देश दिया। जिला में कृषि, मुद्रा लोन, शिक्षा लोन, स्टैंड अप इंडिया, पीएमईजीपी के अतंर्गत प्राप्त आवेदन का यथाशीघ्र बैंक के नियमानुसार निष्पादित करने का निर्देश दिया। खुदरा लोन, आवास लोन व वाहन लोन में अधिक से अधिक ऋण प्रवाह जारी रखने का भी निर्देश दिया। एनपीए व अनियमित खातों में वसूली के लिए सघन अभियान चलाने के साथ-साथ पीडीआर, डीआरटी व सरफेसी की कार्रवाई करने का टास्क भी अधिकारियों को दिया। कहा कि बैंक का दायित्व सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करते हुए ग्राहकों को आर्थिक रूप से मजबूत कर उन्हें सामाजिक उत्थान में भागीदार बनाना हैं। बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बिहार के 20 जिलों में 1078 शाखाओं के साथ कार्य रहा हैं। रोहतास जिला में बैंक की कुल 84 शाखाओं की ओर से जन-जन तक बैं¨कग सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी