ईवीएम-वीवीपैट के कार्य से अवगत हुए मतदान कर्मी

रोहतास। अगले माह 19 मई को जिले में होने वाले लोकसभा व डेहरी विधान सभा उपचुनाव में लगने वाले कर्मि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 07:16 PM (IST)
ईवीएम-वीवीपैट के कार्य से अवगत हुए मतदान कर्मी
ईवीएम-वीवीपैट के कार्य से अवगत हुए मतदान कर्मी

रोहतास। अगले माह 19 मई को जिले में होने वाले लोकसभा व डेहरी विधान सभा उपचुनाव में लगने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण दूसरे दिन मंगलवार को भी आयोजित किया गया। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल अदमापुर में आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में दूसरे दिन भी चार हजार कर्मी शामिल हुए। जिन्हें मास्टर ट्रेनरों ने ईवीएम व वीवीपैट से होने वाले चुनाव से संबंधित कई जानकारी दी। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी मो. मुमताज आलम ने बताया कि पहले चरण में पीठासीन पदाधिकारी व मतदान कर्मी संख्या एक, दूसरे चरण में मतदान कर्मी संख्या दो व तीन को प्रशिक्षित किया गया। पहले चरण का प्रशिक्षण आगामी 22 अप्रैल तक चलेगा। डीपीओ सर्व शिक्षा सुमन शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी किशोर कुमार आनंद, विजय आनंद, जिला भू- अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। मास्टर ट्रेनर दिनेश सिंह, हरिहर सिंह, अमित कुमार पांडेय, अरविद कुमार पांडेय, सुरेश कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, बद्रीनारायण, उमेश प्रसाद समेत अन्य प्रशिक्षकों ने कर्मियों को प्रशिक्षित किया।

chat bot
आपका साथी