छापेमारी में 80 ट्रक हाइवा बालू जब्त, कारवाई जारी

??????? ??????? ? ??? ????? ?? ??? ?? ??? ???? ????? ?? ??? ???? ? ???? ??? ???? ??? ?? ?????? ?? ?????? ???? ?? 80 ????? ???? ??????? ??? ??? ?? ???? ???? ?? ???? ???? ???? ?? ???? ????? ??

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Nov 2019 06:12 AM (IST)
छापेमारी में 80 ट्रक हाइवा बालू जब्त, कारवाई जारी
छापेमारी में 80 ट्रक हाइवा बालू जब्त, कारवाई जारी

रोहतास। अनुमंडल प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने  नगर थाना क्षेत्र के कोल डिपो व सखरा में अवैध ढंग से बिक्री के लिए भंडारण कर रखी गई 80 हाइवा बालू गुरुवार देर  शाम जब्त किया । खबर लिखे जाने तक बालू जब्त करने का अभियान जारी है ।

एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव के अनुसार बालू के अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध खनन विभाग व प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।  बताया कि  थाना क्षेत्र के कोयला डिपो, सखरा गांव सहित अन्य जगहों से अवैध रूप से बालू माफियाओं द्वारा डंप किए 80 ट्रक हाइवा बालू प्रशासन द्वारा जब्त किया गया। खनन विभाग तथा डेहरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी जारी है। अनुमंडल प्रशासन के इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया। एसडीएम के अनुसार दोषियों को चिन्हित कर उन सब पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। अभियान में एएसपी संजय कुमार, जिला खनन पदाधिकारी विकास पासवान, खनन निरीक्षक मो. रियाजुद्दीन हक सहित भारी संख्या में  पुलिसकर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी