खसरा-रूबेला टीकाकरण को ले निकाली गई जागरूकता रैली

रोहतास। खसरा-रूबेला टीकाकरण को ले शुक्रवार को समन्वयक संतोष कुमार के नेतृत्व में जागरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:18 PM (IST)
खसरा-रूबेला टीकाकरण को ले निकाली गई जागरूकता रैली
खसरा-रूबेला टीकाकरण को ले निकाली गई जागरूकता रैली

रोहतास। खसरा-रूबेला टीकाकरण को ले शुक्रवार को समन्वयक संतोष कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल मध्य विद्यालय हटना पटना के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने टीकाकरण को ले पोषक क्षेत्र के गांवों में भ्रमण किया। प्रधानाध्यापक राम अवध पांडेय व शिक्षक राकेश कुमार त्रिगुण ने बताया कि पोषक क्षेत्र के हटना, पटना, अठवलिया, बेदवलिया सहित अन्य गांवों की गलियों मे घूम घूम कर टीकाकरण के बारे मे बच्चे एवं शिक्षक द्वारा हाथों में बैनर, तख्ती आदि लेकर नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। बताया कि इस मध्य विद्यालय पर 31 जनवरी को रूबेला एवं खसरा का टीका लगाया जाएगा। अभिभावकों से कहा गया कि इस टीका से डरने की आवश्यकता नहीं है, यह बिल्कुल सुरक्षित है ।इसलिए नौ माह से पंद्रह साल के सभी बच्चों को टीका लगवाना जरूरी है। बीमारियों के बारे मे जानकारी देते हुए शिक्षक विश्वनाथ ओझा ने लोगों को बताया कि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर पड़ता है। जो महिला इस रोग से ग्रसित रहती है, उसके जन्म लेने वाले बच्चे भी प्रभावित होते है, जो शरीर से वक्राकार होते हैं। रैली में संजय पांडेय, अमृता कुमारी सहित सैकड़ों बच्चे शामिल थे।

chat bot
आपका साथी