टेंपो पलटने से आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका घायल

आरा-सासाराम पथ पर पेनार गांव के समीप गुरूवार को एक टेंपो पलटने से उसपर सवार ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 10:58 PM (IST)
टेंपो पलटने से आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका घायल
टेंपो पलटने से आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका घायल

रोहतास। आरा-सासाराम पथ पर पेनार गांव के समीप गुरूवार को एक टेंपो पलटने से उसपर सवार संझौली की आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज एक स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

बताया जाता है कि धौडाढ़ निवासी आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी सासाराम से टेंपो पकड़कर संझौली अपनी ड्युटी पर जा रही थी। तभी टेंपो अचानक अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गया। जिससे पर्यवेक्षिका के सिर व पैर में गंभीर चोट आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद संझौली की सीडीपीओ आशा कुमारी ने मौके पर पहुंच उन्हें सासाराम लेकर आई।

घटना की सूचना पाकर सदर प्रखंड प्रमुख रामकुमारी देवी, डेहरी प्रमुख पूनम देवी, संझौली उप प्रमुख डॉ. मधु उपाघ्याय, शिक्षक अनिल वर्मा, नगर पूजा समिति अध्यक्ष सरदार मानिक ¨सह, महामंत्री कमलेश महतो, संतोष कुमार समेत अनय ने अस्पताल पहुंचकर कुशल छेम पूछा।

chat bot
आपका साथी