जिले में अबतक 42 फीसद हुई रोपनी

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 09:37 PM (IST)
जिले में अबतक 42 फीसद हुई रोपनी

जागरण संवाददाता, सासाराम

गत दिनों हुई वर्षा से जिले में धान की खेती कुछ संभली है। अब तक लक्ष्य के 42 प्रतिशत क्षेत्र में रोपनी हुयी है। मंगलवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में धान की रोपनी का मुद्दा छाया रहा। बैठक डीएओ आरपी सिंह की अध्यक्षता में हुयी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएओ ने बताया कि जिले में धान की रोपनी का लक्ष्य 1,95000 हेक्टेयर का है। परन्तु अबतक 80 हजार हेक्टेयर में रोपनी हो पायी है। गत कुछ दिनों में हुयी बारिश से स्थिति संभली है। बीते 24 घंटों में 11.2 एमएम वर्षा हुयी है। जुलाई माह में अब तक कुल 196 एमएम बारिश हुयी है। जिले में जुलाई माह का औसत बारिश 318.5 एमएम है। बताया कि वाणसागर से पांच हजार क्यूसेक पानी की मांग की गयी है, इंद्रपुरी बराज में पर्याप्त पानी रहने पर टेल इंड तक पानी पहुंचेगा।

बैठक में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मुमताज आलम, जल संसाधन सोन प्रमंडल डिहरी व बिक्रमगंज के कार्यपालक अभियंता, नलकूप प्रमंडल डेहरी के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।

इंसेट

इंद्रपुरी में 9660 क्यूसेक जलस्राव उपलब्ध

सासाराम- मुख्य अभियंता डिहरी सोन प्रमंडल के अनुसार इंद्रपुरी बराज पर मंगलवार को 9660 क्यूसेक जलस्राव उपलब्ध है। जिसमें पूर्वी नहर को 3360 क्यूसेक व पश्चिमी नहर को 6300 क्यूसेक जलस्राव प्रवाहित किया जा रहा है। बाणसागर से 5000 क्यूसेक जलस्राव की मांग की गयी है जिसके विरूद्ध 1059 क्यूसेक जल प्राप्त हो रहा है।

chat bot
आपका साथी