डेंगू दो और संदिग्ध मरीज सदर अस्पताल में भर्ती

पूर्णिया। जिले में डेंगू के अबतक चार मरीज मिल चुके हैं। सर्विलांस कर रहे डीएचए के नीरज कुमार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 08:47 PM (IST)
डेंगू दो और संदिग्ध मरीज सदर अस्पताल में भर्ती
डेंगू दो और संदिग्ध मरीज सदर अस्पताल में भर्ती

पूर्णिया। जिले में डेंगू के अबतक चार मरीज मिल चुके हैं। सर्विलांस कर रहे डीएचए के नीरज कुमार निराला का कहना है कि अबतक चार मरीज की पुष्टि हुई है लेकिन सभी मरीज अन्य शहरों से पीड़ित हो कर लौटे हैं। सभी मरीज के केस हिस्ट्री देखने के बाद जितने भी मरीज की पुष्टि हुई है वह सभी बाहर से पर्व के वक्त घर लौटे थे। इसके अलावा बुखार से पीड़ित चार मरीज के डेंगू जांच के लिए सैंपल भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सभी मरीज अन्य शहर से लौटे हैं। धमदाहा का एक और मरीज की भर्ती सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके सैंपल जांच के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। कुछ दिन पहले ही बमबम पंजाब के जालंधर से लौटकर आया है। सदर अस्पताल में डेंगू इलिजा जांच की सुविधा नहीं है। इसके लिए सैंपल को भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजना पड़ता है। इसके साथ ही यहां इलाज की भी सुविधा भी नहीं है। इसके लिए कंपोनेट सेपरेटर मशीन नहीं लगी हुई है। नीरज कुमार निराला का कहना है कि जिले में जिन भी इलाके से मरीज मिल रहे हैं वहां लगातार फॉंिगंग किया जा रहा है। साथ ही सर्विलांस नियमित किया जा रहा है। इसके अलावा निजी क्लीनिक को भी ऐसे मरीज की सूचना सिविल सर्जन कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी