बनमनखी में जीत का सेहरा किसके सिर, फैसला आज

पूर्णिया। इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली है। मंगलवार की सुबह मतगणना का काम प्रार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 06:04 PM (IST)
बनमनखी में जीत का सेहरा किसके सिर, फैसला आज
बनमनखी में जीत का सेहरा किसके सिर, फैसला आज

पूर्णिया। इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली है। मंगलवार की सुबह मतगणना का काम प्रारंभ होगा तथा दोपहर तक परिणाम भी सामने आने की संभावना है। इस बार चुनाव में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का क्या रूझान रहा। उन्होंने पुराने जन प्रतिनिधि पर ही फिर से एकबार विश्वास किया या फिर बदलाव के लिए मत दिया सब सामने आ जाएगा। चुनाव संपन्न होने के बाद से ही चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले सभी 13 प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं। परन्तु सभी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के दावों में एक बात सामान्य है कि सभी अपना मुकाबला भाजपा प्रत्याशी एवं बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि से ही होने की बात कर रहे हैं। इस बार के चुनाव में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में 180389 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसमें 99259 महिला एवं 81130 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कुल 58.71 प्रतिशत मतदान होना यह स्पष्ट करता है कि यहां के मतदाताओं ने मतदान के प्रति काफी रूचि दिखाया है। महिला मतदाताओं का मतदान के प्रति रुझान सभी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों को परेशान किए हुए है। आधी आबादी का मत चुनाव के रिजल्ट को प्रभावित भी कर सकता है तथा राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणी को नकार भी सकता है। आधी आबादी को नकार कर चलने वाले लोगों के लिए यह चुनाव एक चेतावनी भी है। मुख्य मुकाबला इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा एवं राजद के बीच माना जा रहा है। अगर भाजपा प्रत्याशी यहां से चुनाव जीतते हैं तो यह उनकी पांचवीं जीत होगी तथा अगर हार का स्वाद चखना पड़ा तो उनके लिए पहली हार एवं राजद प्रत्याशी के लिए पहली जीत होगी ।

chat bot
आपका साथी