सख्ती से करें कोविड गाइडलाइन का पालन, कामयाब होंगे हम: सांसद

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : सतर्कता ही बचाव है। हमने कोरोना की दो लहरों का बखूबी सामना किया है और अब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 05:47 PM (IST)
सख्ती से करें कोविड गाइडलाइन का पालन, कामयाब होंगे हम: सांसद
सख्ती से करें कोविड गाइडलाइन का पालन, कामयाब होंगे हम: सांसद

जागरण संवाददाता, पूर्णिया : सतर्कता ही बचाव है। हमने कोरोना की दो लहरों का बखूबी सामना किया है और अब जो तीसरी लहर है उससे निपटना हम सबों के लिए चुनौती है। बचाव का सबसे आसान उपाय यह है कि हम राज्य सरकार द्वारा निर्गत कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। हम जब भी घरों से बाहर निकलें मास्क का प्रयोग जरूर करें और शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। राज्य सरकार चुनौती की इस घड़ी में आपके साथ है।

उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सोमवार को नेवालाल चौक के पास लाइन बस्ती पंचायत भवन में मास्क वितरण सह जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर सांसद ने वैसे लोगो के बीच मास्क का भी वितरण किया जो मास्क नही पहने हुए थे। वहीं कोरोना के प्रति लापरवाही को आत्मघाती बताते हुए कहा कि दो गज दूरी और मास्क के प्रयोग से आप न केवल अपना बल्कि पूरे समाज का हित करेंगे।

इस मौके पर उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सांसद से साझा किया और निवारण का आग्रह किया। कुछ लोगों ने जरूरत के अनुरूप कुछ सड़कों के निर्माण और जीर्णोद्धार की मांग रखी। इस बाबत सांसद ने तत्काल ही संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर बातचीत कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए। सांसद ने कहा कि हाल के वर्षों में रिकार्ड सड़क और पुल-पुलिए का निर्माण हुआ है। निश्चित तौर पर कुछ जगहों पर कार्य होना शेष है लेकिन वे आश्वस्त करना चाहेंगे कि अगले दो वर्षों में किसी को कोई शिकायत नही रह जायेगी। चाहे वह शहरी इलाका हो या ग्रामीण क्षेत्र। कहा कि कोरोना की वजह से हमारा विकास कार्य जरूर प्रभावित हुआ है लेकिन यह दौर भी बीत जाएगा और हम कामयाब होंगे। इस मौके पर अमरेंद्र कुशवाहा, संजय राय, अनंत भारती, अविनाश सिंह, रंजीत पासवान, कौशल्या जायसवाल, अजय साह, खोखा शर्मा, डा. उमेश दास, गोपाल चंद्र दास, मणिलाल दास, नेपाली उरांव, लड्डू मेहता, भोला जायसवाल, अश्विनी शर्मा, संजय रजक,महेश शर्मा, रामदेव दास, जीवन सिंह, मदन सिंह, कुमार आनंद, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी