एक ही दिन एक साथ जन्मे पांच हजार बच्चे, जानिए हकीकत...

पूर्णिया जिले के धमदाहा धमदाहा प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर संकुल अतंर्गत आने वाले विद्यालयों के पांच हजार बच्चों का आधार कार्ड एक ही जन्म तिथि देकर बना दिया गया है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 26 Nov 2016 09:40 AM (IST) Updated:Sat, 26 Nov 2016 10:38 PM (IST)
एक ही दिन एक साथ जन्मे पांच हजार बच्चे, जानिए हकीकत...

पूर्णिया [जेएनएन]। आधार कार्ड निर्माण में लगी एजेंसी की लापरवाही ने पांच हजार से अधिक बच्चों का भविष्य संकट में डाल दिया है। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत विष्णुपुर संकुल अतंर्गत आने वाले विद्यालयों के पांच हजार बच्चों का आधार कार्ड एक ही जन्म तिथि देकर बना दिया गया है।

इससे छात्रवृत्ति से लेकर अन्य सुविधाओं का लाभ उठाने में परेशानी हो सकती है। छात्रों के अभिभावक बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

विष्णुपुर संकुल संसाधन केंद्र अंतर्गत 18 प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल हैं। इन स्कूलों में आठ हजार से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सरकार के निर्देश बाद सभी छात्रों का आधार कार्ड तैयार हुआ। करीब छह हजार स्कूली बच्चों ने भवानीपुर स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया था।

आधार कार्ड बनाने वाली एजेंसी ने करीब पांच हजार स्कूली बच्चों का जन्मदिन 1 जनवरी 2001 कर दिया। इस कारण आगे चलकर उन सभी बच्चों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। उन सभी बच्चों के साथ अभिभावक एवं स्कूल के शिक्षक भी परेशान हैं। एजेंसी द्वारा करीब एक महीने बाद आधार कार्ड बनाकर भेजा गया। लेकिन भेजे गए सभी कार्ड पर जन्मतिथि 1 जनवरी 2001 अंकित है।

नोटबंदी पर शॉटगन ने कहा- जन भावना से नहीं खेलें नेता व अधिकारी

हजारों बच्चों की जन्मतिथि समान होने के कारण इन बच्चों को विद्यालय में नामांकन के साथ छात्रवृत्ति की राशि हेतु बैंकों में खाता खुलवाने में दिक्कतें हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि उक्त एजेंसी की लापरवाही के कारण उन बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है।

अस्पताल ने नहीं दी जगह तो सड़क पर ही दिया बच्चे को जन्म ...जानिए

कहा - एसडीओ, धमदाहा ने

उन्हें इस मामले की जानकारी है। यह गंभीर मामला है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की जांच धमदाहा के बीडीओ से कराई जा रही है।

पवन कुमार मंडल, एसडीओ, धमदाहा

chat bot
आपका साथी