ट्रक ने मासूम को रौंदा, सड़क जाम

पूर्णिया। भवानीपुर-रूपौली स्टेट हाईवे पर सुपौली दियारा में शुक्रवार की अल सुबह एक ट्रक न

By Edited By: Publish:Fri, 29 Jul 2016 09:12 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 09:12 PM (IST)
ट्रक ने मासूम को रौंदा, सड़क जाम

पूर्णिया। भवानीपुर-रूपौली स्टेट हाईवे पर सुपौली दियारा में शुक्रवार की अल सुबह एक ट्रक ने (आरजे05-जीए-1956) ने ढाई साल के बच्चे को रौंद दिया। इस कारण सुपौली दियारा निवासी विकास मंडल का पुत्र दिवाकर कुमार उर्फ देव कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दिवाकर अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। मृत बालक को देखने वाले हर आदमी का दिल दहल जाता था। ट्रक ने बालक को इस कदर रौंदा की बालक का हर अंग बिखर गया। घटना तब घटी जब ट्रक केला लोड कर रूपौली की ओर से तेज गति से भवानीपुर की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की बजरंगबली मोड़ से ही गाड़ी का चालक अपना संतुलन खो दिया था। बालक दिवाकर अपने घर के दरवाजे के पास सड़क किनारे खड़ा था कि तेज गति आ रहे ट्रक ने बच्चे को रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक चालक बड़ी तेजी से ट्रक लेकर कुछ दूर भाग गया और मौका देखकर ट्रक छोड़कर चालक व खलासी भाग गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भवानीपुर-रूपौली स्टेट हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात बाधित हो गई। पुलिस उपाध्यक्ष एसएच फाकरी के समझाने-बुझाने के बाद जाम टूटा और यातायात बहाल हुई।

घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, सअनि रामानुज प्रसाद, जितेंद्र शर्मा सदल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की बाबत थाना में एक मामला दर्ज किया गया है।

घर पर बच्चे की मां छाती पीट-पीट बेसुध हो गई और पिता की आंखों से आंसू की अविरल धारा बह रही थी।

chat bot
आपका साथी