झूठा मुकदमा वापस लेने के लिए डीआइजी को आवेदन

पूर्णिया। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर घोरघट निवासी नरेश यादव पर झूठा मुकदमा किए जाने के खिलाफ ग्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 08:19 PM (IST)
झूठा मुकदमा वापस लेने के लिए डीआइजी को आवेदन
झूठा मुकदमा वापस लेने के लिए डीआइजी को आवेदन

पूर्णिया। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर घोरघट निवासी नरेश यादव पर झूठा मुकदमा किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने डीआइजी को आवेदन सौंप कर उनसे कार्रवाई की गुहार की है।

ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा है कि हफलागंज निवासी नरेश कुमार दो बेटे के साथ ससुराल घोरघट में रहते हैं। घटना की तिथि गत 5 अप्रैल को भी वे यहीं थे तथा श्राद्ध और सत्संग कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान 8 अप्रैल को कटिहार जिला के मुफ्फसिल थाना में जनार्दन यादव ने एक मामले में उसका नाम देकर झूठा मुकदमा कर दिया। नरेश यादव और उसका बेटा काफी शांत स्वभाव का है। घोरघट के जनप्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में डीआइजी से अपने स्तर से मामले की जांच कराकर निर्दोष को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी