कीचड़ से पटी मोहनपुर बाजार, लोगों को परेशानी

पूर्णिया। रूपौली का बाजार मोहनपुर अनदेखी के कारण, यह अपना रौनक खोता चला जा रहा है। इस छोटी-सी जगह पर

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 07:27 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 07:42 PM (IST)
कीचड़ से पटी मोहनपुर बाजार, लोगों को परेशानी

पूर्णिया। रूपौली का बाजार मोहनपुर अनदेखी के कारण, यह अपना रौनक खोता चला जा रहा है। इस छोटी-सी जगह पर यहां के व्यवसायियों ने एक बहुत ही सुंदर बाजार की स्थापना की परंतु यहां तक पहुंचने के लिए इसका महत्वपूर्ण सड़क मार्ग आज थोड़ी सी भी बारिश होने पर कीचड़ से पट जाती है तथा लोग इस बाजार में आना नहीं चाहते हैं। जिससे यहां के व्यवसायियों को घाटा एवं परेशानी भी होती है। यह बता दें कि रूपौली मोहनपुर लालगंज सड़क पर ही मोहनपुर बाजार, थाना आदि बसा हुआ है। व्यवसायियों को गुलाबबाग, भागलपुर आदि जगहों से सामान लाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में व्यवसायी गौतम गुप्ता, ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व समिति सह व्यवसायी अवधेश जायसवाल आदि कहते हैं कि यहां के व्यवसायी वर्ग ही नहीं बल्कि आमलोग भी सड़क पर जल-जमाव एवं कीचड़ से परेशानी में हैं। ऐसा लगता है कि वे सजा भोग रहे हैं।

chat bot
आपका साथी