झामुमो ने नौ सीटों के लिए घोषित किए उम्मीदवार

पूर्णिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कोसी व सीमांचल के सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया ह

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 09:35 PM (IST)
झामुमो ने नौ सीटों के लिए घोषित किए उम्मीदवार

पूर्णिया। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कोसी व सीमांचल के सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का निर्णय लिया है। सोमवार को झामुमो ने सीमांचल के नौ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। स्थानीय एक होटल में प्रत्याशियों की घोषणा प्रवक्ता सतीरमण ने की।

प्रवक्ता सतीरमण ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिलोम गुरू शिबू सोरेन एवं केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के निर्देश पर पार्टी ने सीमांचल एवं कोसी के सभी सीटों पर प्रत्याशी देने का निर्णय लिया है। पार्टी यहां अल्पसंख्यकों, दलित व आदिवासियों को अधिक तबज्जो देगी। उन्होंने कहा कि उक्त समाज की स्थिति सीमांचल में बदतर बनी हुई है। फिलहाल जिन नौ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है उनमें पूर्णिया जिले के धमदाहा विस क्षेत्र से तहमुल उर्फ बुलबुल शामिल हैं। बुलबुल 14 अक्टूबर का अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके अलावा बनमनखी से उमेश पासवान, रानीगंज से दयानंद पासवान, ठाकुरगंज से अहमद हुसैन, किशनगंज से त्रिलोकचंद जैन, बहादुरगंज से मो. जावेद हसन, मनिहारी से फुलमणी हेंब्रम एवं नरपतगंज से विनोद मंडल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी