महिला कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने की मांग को लेकर धरना

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया महिला कालेज में ड्रेस कोड लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारती

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 07:49 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 07:49 PM (IST)
महिला कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने की मांग को लेकर धरना

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : पूर्णिया महिला कालेज में ड्रेस कोड लागू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैनर तले छात्राओं ने महिला कालेज परिसर में धरना दिया। इस मौके पर संगठन के छात्राध्यक्ष जूही कुमारी ने कालेज प्रशासन से आग्रह किया कि कालेज में छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया जाय और 75 प्रतिशत उपस्थित दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाय। धरना प्रदर्शन के दौरान अभाविप सदस्यों ने कालेज भवन की मरम्मत, कालेज की ओर से बस चलाने, शिक्षकों की कमी को दूर करने, पढ़ाई नियमित करने के साथ-साथ कालेज पुस्तकालय में नई पुस्तकों की व्यवस्था करने की मांग की। छात्राओं ने अल्टीमेटम दिया कि उपरोक्त मांगों को पूरा करने की दिशा में कालेज प्रशासन अविलंब कदम नहीं उठाती है तो कालेज में तालाबंदी किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में पूजा कुमारी, बेबी कुमारी, अलका कुमारी, नंदनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, सपना, कोमल, आरती, आशा, कविता, भावना, अराधना, दीक्षा एवं एकता कुमारी आदि ने भी अपने संबोधन में कालेज की समस्याओं को उठाया और इसके समाधान की मांग की।

chat bot
आपका साथी