डयूटी से गायब चिकित्सक व कर्मियों के वेतन पर रोक, पूछा स्पष्टीकरण

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 05:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 05:24 PM (IST)
डयूटी से गायब चिकित्सक व कर्मियों के वेतन पर रोक, पूछा स्पष्टीकरण

पूर्णिया, जागरण संवाददाता : सिविल सर्जन एस एन झा ने गुरूवार को जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें कई अनियमितता सामने आई। बैसा में बगैर सूचना के चिकित्सक गायब थे और कई कर्मी अनुपस्थित थे तो एक उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लटका हुआ था। वहीं अस्पताल में मरीजों को चार्ट के अनुसार डाइट नहीं मिलने की शिकायत मिली। सीएस एसएन झा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कर्तव्यहीनता के आरोप में एक डाक्टर एवं तीन कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। वहीं गायब चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछा गया है कि क्यों नहीं चयन मुक्ति की कार्रवाई की जाय।

सिविल सर्जन श्री झा ने गुरूवार को बैसा एवं अमौर समेत अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। सीएस ने बताया कि बैसा अस्पताल में पदस्थापित दंत चिकित्सक डा हसन रजा एक अप्रैल से बगैर सूचना के गायब हैं। इस संबंध में किसी तरह की सूचना भी उन्होंने नहीं दी थी। सीएस ने तत्काल उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है और स्पष्टीकरण पूछा गया है कि क्यों नहीं चयन मुक्त कर दिया जाय। इसके अलावा बैसा में पदस्थापित अकाउंटेंट संजय गुप्ता, बीएचएम शकील अंसारी एवं बीसीएम उमेश पंडित भी अनुपस्थित थे। उन लोगों का भी एक दिन का वेतन कटौती के साथ-साथ वेतन पर रोक लगाने के लिए स्पष्टीकरण पूछा गया है। मजगामा स्वास्थ्य उप केन्द्र का भी सीएस ने निरीक्षण किया। वहां ताला लटका हुआ मिला। इस संबंध में उन्होंने चिकित्सा प्रभारी से पूछा है कि आखिर किस परिस्थिति में केन्द्र बंद था। 24 घंटे के भीतर जवाब दें। निरीक्षण के दौरान यह भी शिकायत मिली कि चार्ट के अनुसार मरीजों को भोजन नहीं मिल रहा हैं। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि नाश्ते में मरीजों को अंडा नहीं दिया गया है। इस पर सीएस ने एक दिन का पैसा काटने का आदेश देते हुए चार्ट के अनुसार डाइट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा है। अमौर में भी स्वास्थ्य कर्मी बी के ठाकुर अनुपस्थित थे। उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है और स्पष्टीकरण पूछा गया है। वहां पैथोलोजी बंद पाए जाने पर प्रभारी को फटकार लगाई गई और आदेश दिया गया कि तत्काल पैथोलोजी शुरू कर यह सुनिश्चित कराएं की पैथोलोजी बंद न हो।

chat bot
आपका साथी