दवा घोटाला को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्‍त हंगामा

बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। विपक्ष के विरोध के बीच सत्‍ता पक्ष विधेयकों को पास करने में जुटा रहा। नेता प्रतिपक्ष नंदकिश्‍ाोर यादव ने बिहार में हुए दवा घोटाले की जांच सीबीआइ से काराने की मांग की।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 12:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 09:22 PM (IST)
दवा घोटाला को लेकर बिहार विधानसभा में जबरदस्‍त हंगामा

पटना। बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा हुआ। विधानसभा अध्यक्ष ने जदयू के बागी विधायक नीरज कुमार बबलू को सात अगस्त तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया। बाद में उन्हें निलंबन मुक्त भी कर दिया। नेता प्रतिपक्ष नंदकिश्ाोर यादव ने बिहार में हुए दवा घोटाले की जांच सीबीआइ से काराने की मांग की।

इसके बाद हुए हंगामे केे कारण मात्र तीन मिनट में ही सदन की कार्रवाई अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उधर, विधानसभा के बाहर जदयू के बागी व भाजपा विधायकों ने बिहार में दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। दोपहर बाद सदन की दूसरी पाली भी हंगामे की भेंट चढ़ गई।

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र आरंभ, तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें

नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा राज्य सरकार के बारे में? जानने के लिए यहां करें क्लिक

विधान सभा की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने दवा घोटाले की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने इसकी सीबीआइ जांच कराने की मांग की। इसपर तथा कुछ अन्य मामलों को लेकर सत्ताधारी दलों व विपक्ष केे सदस्यों क बीच भारी हंगामा खड़ा हो गया।

हंगामे को देख विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद दूसरी पाली में भी विपक्ष के हंगामा के बीच सत्ता पक्ष विधेयकों को पास करने में जुटा रहा। बाद में दूसरी पाली को भी स्थगित कर दिया गया।

सदन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि बिहार के अस्पतालो में न रूई है और न ही पारासिटामोल ही है। बिहार में मरीज़ों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने बताया कि आज इसको लेकर राजग ने कार्य-स्थगन प्रस्ताव दिया है। विपक्ष सरकार से इसपर विशेष बहस की मांग करती है। नंदकिशोर यादव ने कहा कि वे बिहार में हुए दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग करते हैं। इसकी जांच मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाले की तरह ही होनी चाहिए।

.............

जदयू के बागी व भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

सदन की कार्रवाई आरंभ होने के पहलेे जदयू के बागी विधायकों ने बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली व दवा घोेटाले के मुद्दे पर विधानसभा गेट के बाहर प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने भी दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए विधानसभा गेट पर प्रदर्शन किया।

........

chat bot
आपका साथी